Posts

Showing posts with the label गुप्त ज्ञान

इंसान की छोटी उंगली में छिपा हुआ गुप्त रहस्य। गुप्त ज्ञान

Image
इंसान की छोटी उंगली में छिपा हुआ गुप्त रहस्य। By  vijay  Shrivas गुप्त रहस्य  जो आपकी छोटी अंगुली में छिपा है हाथ की छोटी अंगुली को देखकर आपके सामने पैसों से जूड़ा हर राज खुल जाता है लेकिन इसके साथ ही यह अंगुली जीवन के और भी दूसरे रहस्य भी खोल देती है। सबके हाथों की अंगुलियां अलग-अलग तरह की होती हैं। आकार में या लंबाई-चौड़ाई में, इन अंगुलियों में अंतर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, अंगुलियों में जो भाग बने होते हैं, वे भी सबके हाथों में एक जैसे नहीं होते। भाग अधिक फासले वाले या फिर छोटे गैप वाले भी हो सकते हैं। छोटी  अंगुली  के राजः- आपने आज तक अंगुलियों की लंबाई और उनके आकार के हिसाब से व्यक्ति का कैसा स्वभाव होता है, इसके बारे में जाना होगा। लेकिन क्या कभी आपने अंगुलियों के बीच बने इन भागों के आधार पर व्यक्तित्व परखने की विधा के बारे में जाना है ? विद्वानों की मानें, तो हर किसी की छोटी अंगुली के ये भाग एक जैसे नहीं होते। ये भाग जो तीन हिस्सों में बंटे हैं, इनमें से कोई एक काफी लंबा होता है तो अन्य दो छोटे होते हैं। कई बार बीच वाला भाग बड़ा होता है तो ऊपर वाला छोटा होता है। इसी को दुष्टि...