इंसान की छोटी उंगली में छिपा हुआ गुप्त रहस्य। गुप्त ज्ञान
गुप्त रहस्य जो आपकी
छोटी अंगुली में छिपा है
हाथ की छोटी अंगुली को देखकर आपके सामने पैसों से जूड़ा हर राज खुल जाता है लेकिन इसके साथ ही यह अंगुली जीवन के और भी दूसरे रहस्य भी खोल देती है।
सबके हाथों की अंगुलियां अलग-अलग तरह की होती हैं। आकार में या लंबाई-चौड़ाई में, इन अंगुलियों में अंतर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, अंगुलियों में जो भाग बने होते हैं, वे भी सबके हाथों में एक जैसे नहीं होते। भाग अधिक फासले वाले या फिर छोटे गैप वाले भी हो सकते हैं।
छोटी अंगुली के राजः- आपने आज तक अंगुलियों की लंबाई और उनके आकार के हिसाब से व्यक्ति का कैसा स्वभाव होता है, इसके बारे में जाना होगा। लेकिन क्या कभी आपने अंगुलियों के बीच बने इन भागों के आधार पर व्यक्तित्व परखने की विधा के बारे में जाना है ?
विद्वानों की मानें, तो हर किसी की छोटी अंगुली के ये भाग एक जैसे नहीं होते। ये भाग जो तीन हिस्सों में बंटे हैं, इनमें से कोई एक काफी लंबा होता है तो अन्य दो छोटे होते हैं। कई बार बीच वाला भाग बड़ा होता है तो ऊपर वाला छोटा होता है। इसी को दुष्टिगत रखकर आगे जानिए व्यक्ति के व्यक्तित्व के रहस्य....
पहला भाग लंबा हो तो :- अगर आपकी छोटी अंगुली पर बने तीन भागों में से सबसे पहले वाला भाग अधिक लंबा है, तो आप लोगों का अधिक आकर्षण पाने वाले इंसान हैं। आपके बात करने के तरीके से लोग बेहद प्रभावित होते हैं। आप खुद भी गहराई से लोगों को परख लेते हैं।
बीच वाला भाग लंबा हो तो :- अगर छोटी अंगुली का बीच वाला भाग पहले भाग से और तीसरे भाग से भी लंबा हो, तो ऐसे लोग दूसरों की फिक्र करने वाले होते हैं। दूसरों का ध्यान ये खुद से भी पहले रखना पसंद करते हैं। ऐसे लोग काफी कम मिलते हैं।
तीसरा भाग काफी छोटा हो तो :- अगर किसी की छोटी अंगुली का आखिरी वाला भाग सबसे छोटा है, तो यह उनकी कमी नहीं बल्कि अच्छाई को दर्शाता है। ये लोग सबके प्रति वफादार होते हैं। बातचीत करने में भी अच्छे होते हैं ऐसे लोग।
सभी भाग छोटे हों तो :- अगर तीनों भाग छोटे हैं, यानी अंगुली काफी छोटी है तो ऐसे लोग भीड़ में खो जाने वाले होते हैं। इनका आसपास होना या ना होना, एक ही बात है। ये कम पहचान वाले लोगों की श्रेणी में आते हैं।
बीच वाला भाग छोटा हो तो :- अगर पहला और आखिरी भाग लंबा है लेकिन छोटी अंगुली के बीच वाला भाग छोटा है, तो ऐसे लोग ढीठ होते हैं। बेहद हठी स्वभाव के होते हैं। इन्हें किसी भी तरह का बदलाव पसंद नहीं आता।
दोनों अंगुलियों की एक जैसी लंबाई :- वैसे यह काफी दुर्लभ बात है, क्योंकि कनिष्ठिका अंगुली 99.09 प्रतिशत मामलों में अनामिका अंगुली से लंबाई में छोटी ही होती है। लेकिन कुछ एक-दो मामले ऐसे मिल जाते हैं, जहां ये अंगुली अनामिका अंगुली के बराबर की लंबाई वाली होती है।
नोट :- यदि किसी जातक की अंगुली अनामिका अंगुली की ओर झुकाव लिये होती है तो ऐसे जातक स्व परिश्रम से अपना मकान अवश्य ही बनाते हैं।
कृपया ध्यान देंः-
आपकी दृढ़ श्रद्धा, विश्वास, भक्ति एवं धैर्य ही आपको फल देगा। हम तो निमित्त मात्र हैं।
Comments
Post a Comment
If you have any doubts please let me know...!