दुनिया के सबसे डरावने तथ्य
डरावने रोचक तथ्य 1. Kuchisake-onna जापान के लोककथाओं के अनुसार Kuchisake-onna एक ऐसी महिला की आत्मा है जिसका मुँह दोनों कानों तक कटा हुआ है और वह अपना मुँह किसी मास्क या कपड़े से छुपा कर रखती है साथ ही अपने साथ चाकू या कैंची जैसी धारदार चीज भी रखती है। माना जाता है उसकी आत्मा सड़कों पर घूमती है और किसी अकेले इंसान के सामने जाकर पूछती है कि क्या वह सुंदर है? अगर इंसान नहीं कहेगा तो वह उस इंसान की हत्या कर देती है और इंसान हाँ कहता है तो वह अपना मास्क निकाल कर अपना कटा हुआ चेहरा दिखाती है और उस इंसान से फिर वही सवाल करती है। इस बार अगर इंसान नहीं कहता है तो वह आत्मा उसकी हत्या कर देती है और अगर हाँ कहता है तो वह इंसान का मुँह अपने साथ रखे हुए तेज हथियार से अपनी तरह कान तक काट देती है। 2. The Crying Baby 1979 के समय में इंग्लैंड में बहुत से लोगों के घर और कारोबार जल कर नष्ट हो गए और इन सभी घटनाओं में एक समान चीज थी जो थी The Crying Baby की तस्वीर। दरअसल कहीं पर भी आग लगने के बाद जब सब कुछ नष्ट हो जाता तो सिर्फ इस रोते हुए बच्चे की तस्वीर ही रहस्यमयी तरीके से बच जाती। कुछ समय बाद इस तस...